हर्रैया /बस्ती
विधानसभा के महासंग्राम में जहां सभी सियासी दलों में टिकट के बटवारे और प्रत्याशियों को लेकर अभी भीचिंतन मंथन चल रहा है दल को छोडऩे और शामिल होने की होड़ चल रही है तो वहीं कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची मे जनपद बस्ती के विधानसभा क्षेत्र हर्रैया 307 से कांग्रेस ने लबोनी सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।फिलहाल कांग्रेस में भी कई महिला टिकट की दावेदार थी। जिनमें महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ शीला शर्मा , उषा द्विवेदी और मोनिका मिश्रा के अलावा राकेश कुमार त्रिपाठी सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने भी अपनी दावेदारी ठोकी थी। लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं की घोषणा के तर्ज पर कांग्रेस ने हरैया विधानसभा क्षेत्र के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचवस गांव निवासी लबोनी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया ।
श्रीमती सिंह जो की पंजाब नेशनल बैंक मे अधिकारी रह चुकी है और उनके पति रि0 कर्नल अभय सिंह देश की सेवा कर चुके है। श्रीमती सिंह के ससुर कर्नल केसरी सिंह सेना के रिटायर होने के बाद कांग्रेस से जुडे वर्तमान में रुधौली पूर्व मे रामनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है।श्रीमती सिंह को प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद से कांग्रेस में टिकटों का घमासान समाप्त हो गया है । दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए श्रीमती सिंह ने प्रत्याशी बनाए जाने पर अपने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा की पार्टी ने जो मुझपर विश्वास जताया है पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों की कसौटी पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहाकी यदि जनता ने मुझे जिताकर विधानसभा मे भेजा तो हम महिलाओं के हक के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लड़ूगी। उन्होंने कहाकी महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए उन्हें हर क्षेत्र मे बढाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करूंगी। साथ साथ पार्टी के वादे को धरातल पर उतारना सभी को बिना किसी भेदभाव के जनहित की योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी ।उन्होंने कहा की आज शिक्षक पढाना चाहता है लेकिन उन्हें पढाने नहीं दिया जा रहा है उन्हें पढाने के अलावा अन्य कार्य मे लगा दिया जाता है। उन्होंने कहाकी यदि सरकार बनी तो शिक्षकों से सिर्फ पढाई का काम लिया जाएगा।