कांग्रेस में घमासान, पूर्व विधायक ने थामा माया का हाथ…

गाजियाबाद । जिले में कांग्रेस को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी बसपा में शामिल हो गए। बसपा का सपा के साथ गठबंधन होने के बाद हुई इस जॉइनिंग को राजनीति क्षेत्रों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लोग कयास लगा रहे हैं कि अमरपाल शर्मा गठबंधन के लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी हो सकते हैं। अमरपाल शर्मा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद प्रधान भी एक बार फिर बसपा में शामिल हो गए हैं।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा ने उन्हें गत वर्ष पार्टी से निकाल दिया था हालांकि, अमरपाल शर्मा बहुजन समाज पार्टी से ही साहिबाबाद विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा से वह पराजित हुए थे । अमरपाल शर्मा खोड़ा निवासी भाजपा नेता की हत्या के मामले में जेल गए थे। इन दोनों वह जमानत पर चल रहे हैं। अमरपाल शर्मा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया था और भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को अमरपाल शर्मा व राम प्रसाद प्रधान को शामिल बसपा में करने की अनुमति दे दी। इसकी पुष्टि बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद प्रधान ने भी की है। इसको लेकर उन्होंने बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें इन दोनों नेताओं के बसपा में शामिल होने की जानकारी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट