कांग्रेस को मिली बड़ी राहत, पार्टी के बैंक अकाउंट हुए अनफ्रीज

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा झटका मिला था. कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया था कि आयकर विभाग ने उनकी पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं. साथ ही युवा कांग्रेस का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है। माकन का कहना था कि फिलहाल हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली बिल भरने के लिए, और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के भी पैसे नहीं हैं।

इसके साथ ही अजय माकन ने आयकर विभाग पर खातों को फ्रीज करने और 210 करोड़ की रिकवरी मांगने का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद अब कांग्रेस को राहत मिल गई है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट अब अनफ्रीज कर दिए गए हैं.पार्टी के नेता विवेक तन्खा ने बताया कि आयकर अपीलीय अधिकरण ने सुनवाई लंबित रहने तक यानी बुधवार तक कांग्रेस पार्टी के खातों पर लगी रोक हटा दी ह।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक