फतेहपुर : कांग्रेस टूट चुकी है एक केस पड़ा तो सभी मुख्यमंत्री पहुंच गए : राज्यमंत्री साध्वी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में दो दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री के लायन सफारी दौरे पर कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी के गोद में शावक के पोस्टर वार पर पलटवार करते हुए कहा कि शावक तो हमारे मुख्यमंत्री योगी भी लिए हैं और बोतल से दूध पिला रहे हैं इसका क्या मतलब अगर तरीका यह है तो कांग्रेस इमरजेंसी के दौरान की तस्वीर जारी करती। वहीं उन्होंने राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह टूट चुकी है, राहुल गांधी की गुजरात में तारीख पड़ी तो सभी मुख्यमंत्री पहुंच गए।

राहुल गांधी पर साध्वी ने बोला हमला

राहुल गांधी न ही वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष है न ही सांसद और न ही मंत्री हैं। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस नेहरू खानदान से उभर नहीं पाई है, सचिन पायलट तो मुद्दा शुरू से उठा रहे हैं। पता नहीं सचिन पायलट क्यों उस सिंघासन से बंधे हुए हैं वह जानते है कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो ऐसी सरकार के साथ रहना भी नहीं चाहिए और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बल पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। अभी जहां जहां चुनाव हुए है वहां पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था लेकिन तब भी तीन राज्यों में गठबंधन की सरकार बनी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें