भूस्खलन के चलते प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते कांग्रेस नेता हेम आर्य

भूस्खलन के चलते मकानों में आई दरारें, लोग दहशत में

प्रशासन ने 40 परिवारों को स्कूल में किया विस्थापित

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। ब्लॉक कोटाबाग के अमगढी तोक खेराज का अनुसूचित जाति बहुल्य गांव में भूस्खलन के चलते रोड पर मलवा आ गया और गांव में कई मकानों में दरारें आ गई है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। प्रशासन की ओर से लगभग 40  परिवारों को अमगढी स्कूल में विस्थापित कर दिया गया है। आपदा के चलते गाय, बैसें  घास व पानी ना मिलने से परेशान हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम चंद्र आर्य ने गांव में जाकर गांव वालों से मुलाकात की और उनकी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। उनका कहना था कि सरकार ग्रामीणों को तत्काल विस्थापन कर पट्टा दें। हेम आर्य ने गांव वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल वह ज़िला अधिकारी से वार्ता करेंगे। इस मौके पर हीरा बल्लभ बधानी, नवीन नैनवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, प्रधान नैनवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट, कुंवर राम, रमेश आर्य, सेवा दल, ललित मोहन आर्य आदि ग्रामीण मौजूद थे।