कांग्रेस नेता थरूर बोले- 2024 में अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो राहुल गांधी PM कैंडिडेट हो सकते हैं

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनावों में अगर I.N.D.I.A अलायंस जीतती है तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी है। तिरुवनंतपुरम के एक इवेंट में उनसे पूछा गया था कि क्या वे कांग्रेस की प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनेंगे। इसके जवाब में उन्होंने ये बात कही।

थरूर ने कहा कि अगले साल के चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि विपक्ष एकजुट हो चुका है और बहुत प्रबल संभावना है कि I.N.D.I.A अलांयस भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को पछाड़कर सत्ता में आ जाए।

थरूर बोले- गठबंधन के नेता मिलकर एक नेता चुनेंगे

उन्होंने कहा कि नतीजे सामने आने के बाद, इस गठबंधन के नेताओं को मिलकर एक कैंडिडेट को चुनना होगा। मेरा अंदाजा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम दिया जा सकता है, ऐसे में वे देश के पहले दलित पीएम होंगे।थरूर ने कहा कि खड़गे के अलावा राहुल गांधी का नाम दिया जा सकता है, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस को एक परिवार चला रहा है। थरूर ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, वो उसे बखूबी निभा सकेंगे।

थरूर बोले- भारत में व्यक्ति की काबिलियत मायने नहीं रखती

थरूर ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कहा कि पीएम पद का दावेदार सिर्फ उसकी खूबियां देखकर तय नहीं किया जाएगा। हमारा सिस्टम अमेरिकी सिस्टम से बहुत अलग है। पार्लियामेंट्री सिस्टम का मतलब है कि पार्टी तय करेगी कि ऐसे मौके पर किसे आगे किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लड़ने का टिकट किसे दिया जाएगा, ये भी पार्टी तय करती है। जबकि अमेरिका में वोटर्स ही इसका चुनाव करते हैं। भारत में ओबामा जैसा करियर बना पाना संभव नहीं है। हमारा देश बहुत बड़ा है। यहां पर 543 लोकसभा सीटें हैं, इसलिए किसी एक व्यक्ति की काबिलियत मायने नहीं रखती है।

राहुल बोले- संघ चाहता है देश एक आइडियोलॉजी-एक संगठन चलाए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के मिजोरम दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार 17 अक्टूबर को राहुल ने मिजोरम के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चाहता है कि देश एक विचार (आइडियोलॉजी) और एक संगठन से चले। हम इसका विरोध करते हैं। हम विकेंद्रीकरण पर विश्वास करते हैं, जबकि भाजपा मानती है कि सारे फैसले दिल्ली में होने चाहिए। भाजपा भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस ने 3 राज्यों के 229 प्रत्याशियों की घोषणा की:MP 144, छत्तीसगढ़ 30 और तेलंगाना से 55 नाम; कमलनाथ छिंदवाड़ा, बघेल पाटन से लड़ेंगे

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। CM शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्ताल को उतारा गया है।

लड़कियों की शादी में सोना देने का चुनावी वादा:तेलंगाना कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 10 ग्राम सोना और स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट जैसी घोषणाएं संभव

तेलंगाना कांग्रेस अपने चुनावी मेनिफेस्टों में लड़कियों की शादी में एक तोला (10 ग्राम) सोना देने की घोषणा कर सकती है। स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने का वादा किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें