नई दिल्ली । महिला आरक्षण बिल यानी कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 20 सितंबर को लोकसभा में पास हो गया था। आज इस विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में नोकझोंक देखने को मिली।कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी सरकार को महिला आरक्षण बिल लाने में 9 साल क्यों लग गए।
सरकार नई बिल्डिंग का इंतजार कर रही थी। क्या पुरानी संसद में वास्तु दोष था? उन्होंने ने कहा कि नई संसद भवन के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया गया। इस पर स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि राष्ट्रपति देश का सबसे बड़ा पद है। उसकी अपनी गरिमा है। राष्ट्रपति को संसद में बुलाने का एक प्रोटोकॉल है। आप इस मुद्दे को चर्चा का विषय क्यों बनाना चाहते हैं?
जया बच्चन स्पीकर से बोलीं- आपकी कुर्सी पर दोबारा बैठना चाहूंगी
सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा- आखिरी में बोलने का नुकसान ये है कि बोलने को कुछ बचता ही नहीं। इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- इतने हिस्सों में बंट गया मैं, मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं। इस पर जया बच्चन ने उनकी कुर्सी की तरीफ करते हुए कहा- आपकी कुर्सी झूले की तरह है, मैं इस पर दोबारा बैठना चाहूंगी। जया बच्चन को कुछ देर राज्यसभा की कार्यवाही चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा कि हम महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हैं। इसी बीच भाजपा के सांसदों ने बोलना शुरू कर दिया। इस पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आप लोग बिल लेकर आए, हमने उसे समर्थन दिया, लेकिन हम जो कहना चाहते हैं वो बोलने तो भी दीजिए।
विपक्ष बोला- महिला आरक्षण तुरंत लागू हो, नड्डा ने कहा- वायनाड रिजर्व कर दें
राज्यसभा में विपक्ष ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान इसे तुरंत लागू करने की मांग उठाई। इसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगर मैं वायनाड, अमेठी, रायबरेली और कलबुर्गी को भी रिजर्व कर दूं तो? नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करने के लिए जनगणना और परिसीमन कराना जरूरी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कबीर का दोहा पढ़कर महिला आरक्षण तत्काल लागू करने को कहा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि महिला आरक्षण को बिना देर किए आज ही लागू कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कबीर का दोहा सुनाया- काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब।
राज्यसभा स्पीकर बोले- प्रधानपति और सरपंचपति का कल्चर खत्म हुआ है
राज्यसभा में जेपी नड्डा पंचायतों में आरक्षण पर बोल रहे थे। तभी स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें रोकते हुए कहा- जब नई-नई पंचायत व्यवस्था आई थी, तब मैं गांव में जाकर लोगों से पूछता था कि आप कौन है? जवाब मिलता था, मैं सरपंच पति हूं या प्रधान पति हूं। आज ये कल्चर खत्म हो गया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- हम चीन पर चर्चा के लिए तैयार हैं
लोकसभा से 20 सितंबर को महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया था। सत्र के चौथे दिन सदन में अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी है। गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि क्या उनमें चीन मुद्दे पर चर्चा करने की हिम्मत है। जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पूरी हिम्मत और सीना चौड़ा करके चीन पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।