कांग्रेस ने चला बड़ा दांव, खुशी दुबे की माँ को बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पर विभिन्न राजनीतिक दल ब्राह्मणों के साथ अन्याय का आरोप लगा रहे हैं. इसी का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा दांव खेला है. कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. ख़ुशी दुबे वर्तमान में जेल में बंद हैं. कुछ ही दिन पहले खुशी की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से हुई थी. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बना सकती है. प्रत्याशियों की पांचवी सूची में जैसा सोचा था वैसा ही हुआ. पार्टी ने खुशी दुबे की मां को प्रत्याशी घोषित कर दिया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार ब्राह्मण केंद्र बिंदु में है. सभी पार्टियां ब्राह्मणों को अपनी तरफ खींचने में जुटी हैं. इसी पर दांव लगाते हुए चर्चा का विषय रहीं खुशी दुबे की मां को पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है. गौरतलब है कि कानपुर में विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ में खुशी दुबे के पति अमर दुबे का एनकाउंटर हो गया था. खुशी दुबे और अमर दुबे की शादी को कुछ ही दिन हुए थे. पुलिस ने अपनी जांच में साजिश रचने का जिम्मेदार खुशी दुबे को भी माना और इसके बाद खुशी को जेल पहुंचा दिया. तब से लेकर अब तक खुशी दुबे जेल में सजा काट रही हैं. इसके बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ तो प्रियंका गांधी ने खुशी दुबे की मां को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. हाल ही में दिल्ली में प्रियंका गांधी और गायत्री तिवारी की मुलाकात हुई थी और अब वे कल्याणपुर से प्रत्याशी बन गई हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें