कोंग्रेसी विधायकों ने CM भगवंत मान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

पंजाब विधानसभा में मंगलवार को बजट से पहले कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सदन में दिए गए बयान के विरोध में ये हंगामा किया गया है. कांग्रेस स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को विशेषाधिकार प्रस्ताव सौंपकर कार्रवाई की मांग भी की है।

मंगलवार को सदन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा तथा अन्य विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि। कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल सिर पर सांकेतिक बजट की गठरी लादकर पहुंचे हुए थे। चब्बेवाल ने कहा कि यह झूठ का पिटारा है, जिसे आज सदन में खोला जाएगा। सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन के भीतर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली को जूती सुंघाने के बारे में बयान दिया था। कोटली ने सदन में केवल दलित डिप्टी सीएम लगाए जाने को लेकर सवाल किया था। जिसपर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया और सीएम के खिलाफ नारेबाजी की गयी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें