कांग्रेस ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद और वार्ड सदस्य पदों पर प्रत्याशियों की दावेदारी पेश की है। सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मेयर पद के लिए सात और वार्ड सदस्य पद के लिए 58 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की।
नगर निकाय चुनाव संयोजक संजय गुप्ता और संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने बताया कि मेयर पद के लिए सात और पार्षद पद के लिए 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी और उम्मीद की जा रही है कि आवेदन संख्या में वृद्धि होगी, क्योंकि लगभग सभी वार्डों से प्रत्याशी सामने आए हैं।
ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ‘एडवोकेट’ और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार के कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दिए। जबकि राज्य में तीन इंजन की सरकार थी। उन्होंने कांग्रेस को जनता के विकास की गारंटी बताया और दावा किया कि सिर्फ कांग्रेस ही जनता के लिए काम कर रही है। कांग्रेस भवन में इस अवसर पर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया।