कांग्रेस ने जारी किया दुश्मन देश का घोषणा पत्र: योगी आदित्यनाथ

-छब्बीस मिनट के भाषण में गठबंधन पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री
-लोगों ने मोदी-मोदी व योगी-योगी के लगाये नारे
गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी 55 पेजों का घोषणा पत्र देश के हितों से ज्यादा दुश्मन देश का घोषणा पत्र लग रहा है यह शब्द प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोनी के सरदार पटेल पार्क में आयोजित गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के समर्थन में वोट मांगने की अपील करते हुए जनता से कहीं। अपने छब्बीस मिनट के भाषण में प्रदेश के मुख्यमंत्री गठबंधन पर भी जमकर बरसें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से सभी पार्टियां डरी हुई है और वे एकत्र होकर देश के विकास को रोकना चाहती है। उन्होने दोबारा भाजपा की सराकर बनाने के लिये पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर सासंद में भेजने की बात लोगों से कही। हालांकि जनसभा में लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिये।
लोनी के गढी गांव स्थित सरदार पटेल पार्क में बुधवार दोपहर आयोजित चुनावी जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह को भारी मतो से जिताकर सासंद में भेजने की अपील की। उन्होने क्रांगेस के 55 पेज के घोषणा पत्र को दुश्मन देश का घोषणा पत्र बताया। उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सपा व बसपा सरकार के कार्यकाल में कई दंगे हुए और महिलांए घरों से निकलने में डरती थी। लेकिन अब भाजपा के कार्यकाल में पिछले दो वर्षो में कोई भी दंगा नही हुआ है।
उन्होने कांवड यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व की सपा सरकार में डीजे भी नही बजने दिया जाता था। जिसपर उन्होने उस पर से पांबदी हटाते हुए पुष्प वर्षा तक कराई। उन्होने कहां कि 23 करोउ की जनता की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है। पिछले दिनों में पुलिस विभाग में ही जनपद बागपत के एक गांव के 29 युवाओं की नौकरिी लगी है। उन्होने किसानों के हितों के बारे में बोलते हुए कहा कि जबतक किसानों के खेत में गन्ना है तब तक शुगर मिल चलेगा और उनकी पाई-पाई का हिसाब किया जाएगां। उन्होने कहा कि एयर स्ट्राईक से जहां दुश्मनों की कमर टूट है वही सेना के जवानो का मनोबल बढा है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना समेत कई योजनाओं चलाई है। उन्होने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से वोट देने की अपील की।
जनसभा में लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति दिवानगी देखने को मिली। दोपहर भीषण गर्मी के बीच भी लोग उनकी 26 मिनट के भाषण के दौरान मोदी-मोदी व योगी-योगी के नारे लगाये। वही महिलाओं में भी उनकी दिवानगी देखने को मिली। उनकी एक झलक पाने के लिये लोग अव्यवस्था बनाने से भी नही हिचके।