कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट, जानिए किसको मिला टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार को 33 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। उम्मीदवारों की ये सूची छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए आई है। पार्टी से सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से चेतना पांडेय को टिकट दिया है। सूची में 15 महिलाओं के भी नाम शामिल हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस की गुरुवार को 33 नामों की 10वीं लिस्ट जारी हुई, यह आखिरी लिस्ट थी। कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें से 182 महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है। बता दें कि प्रियंका गांधी ने 40% टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी।

इनको मिला टिकट

विधानसभा सीटप्रत्याशी
गोरखपुर सदरचेतना पांडेय
गोरखपुर ग्रामीणदेवेंद्र निषाद
कुशीनगरश्यामरती देवी
रामकोलाशंभू चौधरी
अतरौलियारमेश दुबे
दीदारगंजअवधेश कुमार सिंह
फेफनाजयनेंद्र कुमार पांडेय
बलिया नगरओमप्रकाश तिवारी
शाहगंजपरवेज आलम भुट्‌टो
जौनपुरफैजल तरजीब हसन
मल्हनीपुष्पा शुक्ला
मुंगराबादशाह पुरप्रमोद सिंह
मछलीशहरमालादेवी सोनकर
मड़ियाहूंमीरा रामचंद्र पांडेय
जफराबादलक्ष्मी नागर
केराकतराजेश गौतम
सैदपुरसीमा देवी
जमानियाफरजाना खातून
मुगलसरायचब्बू पटेल
सैयदराजाविमला देवी
चकियासुमेर राम
अजगराआशा देवी
शिवपुरगिरीश पांडेय
वाराणसी उत्तरीगुलराना तबस्सुम
वाराणसी दक्षिणमुदिता कपूर
वाराणसी कैंटराजेश मिश्रा
सेवापुरीअंजू सिंह
भदोहीवसीम अंसारी
ज्ञानपुरसुरेश मिश्रा
औराईसंजू कन्नौजिया
मझावनशंकर चौबे
चुनारसीमा देवी
राबर्ट्सगंजकमलेश ओझा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें