कांग्रेस ने जारी किये दो प्रत्यशियों के नाम, जानिए किसको मिला टिकट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जिले की दो और विधानसभा सीटों के लिए देर रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर विधानसभा सीट से प्रवीन मंदे और गोपालपुर सीट से मिर्जा शाह आलम को प्रत्याशी बनाया है। जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका हैं।

जिले की 10 सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे
2012 विधानसभा चुनाव के 10 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी तक जिले की 10 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। जिले की निजामाबाद के प्रत्याशी का लगातार विरोध चल रहा है। यहां से बड़ी संख्या में वरिष्ठ दावेदार थे पर सबको दरकिनार कर युवा चेहरे पर दांव लगाया गया है। ऐसे में पार्टी को अपनों से ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

विरोध पर दो का निष्काशन, पांच को नोटिस
कांग्रेस नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशियों के विरोध में दो पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने बताया कि फूलपुर पवई में प्रत्याशी का विरोध करने वाले योगेन्द्र सिंह व मेंहनगर से ओम प्रकाश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता के कारण कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें