जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा कि बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा और कर्ज माफी का ऐलान तथा कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखेंगे। इस मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे।
कांग्रेस ने इस बार चुनाव प्रचार में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और किसानों की कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को बार-बार उठाया है. कांग्रेस लगातार इन मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी दिल्ली से राजस्थान आकर लगातार इन मुद्दों पर मीडिया के सामने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपनी बात रखते रहे हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में इन सभी मुद्दों पर फोकस रखा है.
कांग्रेस का ‘जन घोषणा-पत्र’
कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को ‘जन घोषणा-पत्र’ नाम दिया है. इसमें 400 से ज्यादा घोषणाएं शामिल की गई हैं. चुनाव घोषणा-पत्र में किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा किया गया है. इसके साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और किसानों को पेंशन की घोषणा भी शामिल है.
किसानों का कर्ज माफ करेगी.
युवा एग्जाम के लिए मुफ्त में करेंगे सफर.
मुद्रा योजना पर भी काम करेगी.
बालिकाओं की पूरी शिक्षा मुफ्त होगी.
बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान.
कृषि उपकरण जीएसटी से मुक्त होंगे.
गोचर भूमि बोर्ड बनेगा.
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था का वादा.
युवाओं को सस्ती दरों पर रोजगार के लिए कर्ज देंगे.
नौकरी और कर्ज नहीं मिलने वाले युवाओं को 3500 रुपए की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
बीजेपी ने मंगलवार को जारी किया था अपना घोषणा-पत्र
कांग्रेस से पहले बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया था. बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में किसान को प्राथमिकता में रखा है. इसके साथ ही युवा वर्ग को भी लुभाने का प्रयास किया है.