यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला कर रख दिया: हरीश रावत

उत्तराखंड में मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के लिए आज पंजाब जाने वाले थे. अचानक उन्हें देहरादून जाना पड़ा है, जिस कारण उनका पंजाब का दौरा टल गया है. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की दो-तीन सभाएं होनी हैं, जिनका वो बाद में प्रचार करेंगे. हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में उनकी सरकार बनने जा रही है. जबकि यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला दिया है और योगी सरकार का गिरना निश्चित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिस्से में कितना आता है यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन यूपी में योगी की सरकार नहीं बनेगी.

मतदान के बाद उत्तराखंड भाजपा में मचे घमासान और प्रत्याशियों द्वारा पार्टी के लोगों पर भीतरघात करने का आरोप लगाने पर हरीश रावत ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा के टूटे हुए मनोबल का परिणाम है कि उनके प्रत्याशी और विधायक अपने ही लोगों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी रही करनी, वैसी भरनी. भाजपा को उसकी अपनी करनी का फल मिल रहा है. हरीश रावत ने कहा है कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी कहीं भी किसी भी मोर्चे पर नहीं दिख रही है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

75 + = 77
Powered by MathCaptcha