भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। जिला कांग्रेस कार्यालय सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स अहाता शोभाराम पर एक आवश्यक बैठक बंगाली बाबू पुष्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ बीएस गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डरी हुई सरकार ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर स्पष्ट कर दिया है कि वह अडानी बंधुओं की बुराई सुनना नहीं चाहती जबकि राहुल गांधी देश की ज्वलंत समस्याओं को जोरदार तरीके से सदन में उठाकर उनकी आवाज बने हुए थे इसलिए भाजपा के कुचक्र का शिकार हुए हैं देश की जनता सब देख रही है जो आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी और भाजपा को जवाब देगी वरिष्ठ नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबासाहेब डॉ बीआर अंबेडकर ने संविधान में बोलने का अधिकार सबको दिया है जबकि इस प्रकार की टिप्पणी तो सदन में एक बड़ी महिलानेता को सूपर्णखा भी कहा गया था तत्पश्चात भी वह सांसद सदन में उपस्थिति है। वहीं सत्य नारायण राजमल एडवोकेट ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से कार्य कर सत्ता का दुरपयोग कर रही है।बैठक में मुमताज बेगम विशंभर सिंह सुनहरी लाल चंद्रप्रकाश बनी सिंह अजय कुमार अनिल यादव पवन कुमार अजय यादव अब्दुल अजीज कुरैशी मीतेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।