‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं या फिर प्रॉक्सी (छदृम तरीके के) तरीके से शासन करना चाहते हैं.’ पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने यह बात कही. चन्नी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य में बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. चन्नी ने पूछा गया कि अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो क्या आम आदमी जैसी दूसरी पाटियों के साथ तालमेल पर विचार करेंगे, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने वाला. पार्टी दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी. चन्नी ने यह भी कहा कि इस चुनाव में, पूर्व सीएम और कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह कोई फैक्टर नहीं हैं.
खबरें और भी हैं...
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी : बीजेपी को लेकर पूछे सवाल
दिल्ली, भास्कर +, राजनीति
बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी : कई लोग घायल
उत्तरप्रदेश, राजनीति