कांग्रेस निकालेगी जय हिंद यात्रा.. अजय राय बोले, आरएसएस ने भारत छोड़ो आंदोलन का किया था विरोध

  • श्यामा प्रसाद ने गर्वनर को चिट्ठी लिखकर आन्दोलन को कुचलने की सलाह दी थी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन की बात करती है, उसका फायदा लेने की कोशिश करती है। मगर यह सच वह लोगों के बीच नहीं बताती कि उसके पूर्वज सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उसका मूल संगठन आरएसएस भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध कर रहे थे। पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 26 जुलाई 1942 को बंगाल के गर्वनर को चिट्ठी लिखकर भारत छोड़ो आन्दोलन को कुचलने की सलाह दी थी। 1942 में कानपुर में हिन्दू महासभा के 24वें सत्र को सम्बाधित करते हुए सावरकर ने अंग्रेजों का साथ देने की बात कही थी।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त माह कार्यक्रम कर शहीदों को नमन करेगी और इतिहास के पन्नों में दर्ज आजादी के इस आंदोलन को याद करेगी। उन्होंने कहा कि 1942 में 8 अगस्त को महात्मा गांधी जी  ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर भारत छोड़ो आंदेालन की शुरूआत कर दी थी। उत्तर प्रदेश ने भी इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। तमाम ऐसे जिले हैं जहां पर आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था।  


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरूआत 08 अगस्त को काकोरी में जयहिन्द यात्रा निकाल कर की जाएगी। इसके बाद 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त आगरा एवं मुरादाबाद, 11 अगस्त अयोध्या (फैजाबाद), 12 अगस्त आजमगढ़, 14 अगस्त मैनपुरी, 15 अगस्त मऊ, 16 अगस्त चंदौली (धानापुर) एवं जौनपुर, 17 अगस्त वाराणसी, 18 अगस्त गाजीपुर एवं सीतापुर, 19 अगस्त बलिया, 23 अगस्त गोरखपुर, 28 अगस्त सैय्यद राजा चंदौली में कार्यक्रम कर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगी। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक रवीन्द्र चौधरी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

पहले खुद स्वदेशी अपनाएं फिर ज्ञान दे भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्वदेशी के नाम पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली से लेकर लखनऊ तक स्वदेशी अपनाने की बात कर रहा है। यह सिर्फ लोगों को बरगलाने की एक कोशिश है। प्रधानमंत्री खुद महंगे विदेशी ब्रांड की वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक भाजपा का सारा अमला विदेशी ब्राण्ड की गाड़ियों से चलता है। इनका पूरा आईटी तंत्र चीनी सामान से भरा पड़ा है। भारत और चीन के व्यापार में भारत का व्यापार घाटा 100 बिलियन डालर तक पहुंच गया है। श्री राय ने कहा कि भाजपा को स्वदेशी की बात का खुद अनुकरण करना चाहिए और फिर उसका ज्ञान दूसरों को देना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक