कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन…

निर्वाचन अधिकारी पर लगाया भेदभाव का आरोप

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता।

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन प्रेषित कर अन्य राजनैतिक दलों के पोस्टर, बैनर उतरवाने की मांग की। बुधवार को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहित लागू होते ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र राजनैतिक दलों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर को हटा दिया जाता है।

राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र में केवल कांग्रेस पार्टी की ही चुनाव प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है। वहीं खटीमा व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे सरकारी भवनों, विद्युत पोल, पेट्रोल पंप पर भाजपा के लगाये गये चुनाव समाग्री को नहीं हटाया गया है। दीवारों पर की गई वॉल पेंटिग को भी नहीं पोता गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग से स्थानीय प्रशासन को विधान सभा खटीमा मे निष्पक्ष तरीके से कार्य करने का निर्देंश देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकिशोर सक्सेना, भरत पांडे, गगनदीप सिंह, गोपाल भट्ट, इलू ठाकुर आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें