
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शनिवार को भाकियू अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी मनीष मीणा को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया हो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है वही मिलक प्रशासन अतिक्रमणकारियों को शह दे रहा है हरियाली बाजार के पास लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा करके मकान दुकान आदि बना लिए हैं इतना ही नहीं इन लोगों ने लगभग 20 परिवारों का रास्ता भी इन माफियाओं ने बंद कर दिया है इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता द्वारा लगभग पिछले 6 माह से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन भू माफियाओं की ऊंची पहुंच के कारण कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी अगर लोक निर्माण विभाग जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराता है तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता अधिशासी अभियंता के पुतले पूरे जिले में फूकेगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में लालाराम गंगवार, उजमा खान, दानिश खान, रागिव खान अफजाल खान, राजीव गंगवार, यासीन खान, शकील खान, मुसर्रत अली, अकील हुसैन, नावेद खान, इदरीश कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।











