
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। बुधवार को उस वक्त पूरा कांग्रेस महकमा सदमे में हो गया जब पूरे महकमे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व सांसद अहमद पटेल के आकस्मिक निधन की सूचना फैल गयी। सूचना पाते ही पूरे कांग्रेस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद वाराणसी में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने अहमद पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने कहा कि अहमद पटेल जी कांग्रेस पार्टी के स्तंभ रहे हैं पार्टी के नीतियों को लोगों के बीच पहुंचाने एवं पार्टी संचालन में उनकी अहम भूमिका रही जीवन प्रयत्न कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर प्रदेशवासियों की निरंतर सेवा की उनके निधन से पार्टी को क्षति हुई है। सभा समाप्ति पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति की प्राथर्ना की गई। जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चैबे, आनन्द मिश्रा, जितेन्द्र सेठ, फसाहत हुसैन बाबू, सुनील कपूर, मनीष मोरलिया, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, हसन मेहंदी कब्बन, राजेश त्रिपाठी, विनीत चैबे, आंनद पाठक, राजेश गुप्ता, किशन यादव, कुशल जयसवाल समीम अंसारी, कुँवर यादव, रियाज बबलू, बबलू बिन्द, विवेक यादव, आशीष केशरी, अश्वनी यादव, आजाद समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।










