भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। क्षेत्र के गांव सरसौलो में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 14 उपभोक्ताओ को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं 17 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शनों को भी काटा गया। साथ ही इस दौरान 6 उपभोक्ताओं के परिसर से मीटर उखाड़कर विद्युत टीम द्वारा जब्त किए गए। विभाग की इस कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
विद्युत उपखंड क्षेत्र के गांव सरसौली में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत ने अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह, दीपक सक्सेना एवं विद्युत केंद्र नोडल अधिकारी सुमित कुमार के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के विद्युत का उपभोग नहीं पाए जाने के कारण एवं संबंधित विद्युत उपभोक्ता के द्वारा विद्युत बिल जमा करने में असमर्थता जाहिर करने पर 6 उपभोक्ताओं के परिसर से मीटर को उखाड़ कर जप्त कर लिया गया है। साथ ही 14 ऐसे उपभोक्ता मिले जिन्होंने अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केवल में कटकर अथवा पृथक केवल डालकर अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे थे सभी 14 उपभोक्ताओं के विरुद्ध आसफाबाद में विद्युत चोरी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान टीम के द्वारा 17 उपभोक्ताओं पर 04,83,249 रुपए विद्युत बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शनों को अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया है। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।