भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। क्षेत्र के गांव बामई एवं ढकपुरा में विद्युत विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान 15 विद्युत चोरों को पकड़कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं 71 बकायेदारों के कनेक्शन गए। साथ ही टीम द्वारा 33 उपभोक्ताओं के विद्युत भार को भी बढ़ाया गया। सिरसागंज विद्युत उपखंड के उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत ने अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एनपी सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपने अधीनस्थ अवर अभियंता स्वतंत्र यादव, राहुल कुमार सहित विद्युत टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बामई एवं ढकपुरा में औचक निरीक्षण किया, जिसमें 15 लोगों को अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केवल में कटकर अथवा एक अलग से केबिल डालकर, स्थापित मीटर को बाईपास करते हुए विद्युत चोरी करते पकड़ा। अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करने के लिए 15 लोगों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाना आसफाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, साथ ही टीम द्वारा 71 घरेलू उपभोक्ताओं पर 18,46,253 रूपए का विद्युत बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शनों की केबल को पोल से काटकर नीचे गिरा दिया गया है। वहीं दोनों ग्रामों में 33 विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर समर का उपयोग होने के कारण मीटर में डिमांड 01 किलोवाट से अधिक आने पर सभी 33 लोगों के विद्युत भार को मौके पर ही बढ़ाया गया है। विद्युत वाहक की इस कार्यवाही से विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता में हड़कंप मच गया। निरीक्षण टीम में विद्युत प्रवर्तन दल फिरोजाबाद के प्रभारी जगदीश सिंह एवं प्रवर्तन दल के अवर अभियंता वाजिद अली सहित विद्युत नोडल अधिकारी आशुतोष गुप्ता ओमवीर सिंह यादव, दलजीत सिंह एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।