कुछ बाते अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है. जी आज की दुनिया में भी कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा होता है. मगर जब सामने आती है तो यकीन करना मुश्किल सा होता है. ऐसा ही एक घटने के बारे में हम आपको बताने जा रहे, ये मामला ये घटना मार्च 2016 की है, जब एक दिन मिनियापोलिस शहर में रहने वाली सेसिया अबिगेल अपने कैफे में बैठी हुई थी. तभी उसके पास मार्कस नाम का एक बेघर शख्स आया और उससे कुछ पैसे मांगने लगा.
जानिए क्या है मामला
ये घटना अमेरिका के मिन्नेसोटा स्टेट की है जहाँ एक कैफे चलाने वाली लड़की के साथ ऐसा कुछ हुआ जिससे वो बेहद हैरानी में आ गयी. उस लडकी ये ये पूरी घटना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। घटना के मुताबिक एक दिन एक बेघर शख्स उसके पास आया और उससे कुछ पैसे मांगने लगा। महिला ने पैसे तो नहीं दिए बदले में उसे काम पर रख लिया। दो हफ्ते काम के बाद जब महिला ने उसे पैसे देने की कोशिश की तो उस शख्स ने ऐसा कुछ किया कि महिला शॉक्ड रह गई।
महिला ने नहीं दिए पैसे
ये घटना मार्च 2016 की है, जब एक दिन मिनियापोलिस शहर में रहने वाली सेसिया अबिगेल अपने कैफे में बैठी हुई थी। तभी उसके पास मार्कस नाम का एक बेघर शख्स आया और उससे कुछ पैसे मांगने लगा। सेसिया ने उसे इनकार करते हुए कहा- ‘तुम्हें पता है कि यहां मुझे कुछ भी फ्री में नहीं मिला है।’ इसके साथ ही उसने कहा, ‘तुम कुछ काम क्यों नहीं करते हो।’ महिला की बात सुनते ही बेघर शख्स ने उसे बताया कि वो तो खुद काम करना चाहता है, इसके लिए उसने खूब कोशिश भी की, लेकिन क्रिमिनल (आपराधिक) रिकॉर्ड की वजह से कोई भी उसे नौकरी देने को तैयार नहीं हुआ और वो मजबूरन सड़कों पर भटकते हुए अपना जीवन बिता रहा है।
दिल छू गई शख्स की कहानी
मार्कस की ये स्टोरी सेसिया के दिल पर लग गई और उसने तुरंत उसे अपने यहां नौकरी देने का फैसला कर लिया। हालांकि उसने बड़ी मेहनत अपना कैफे बनाया था, ऐसे में उसके लिए मार्कस को नौकरी देना काफी रिस्की था। लेकिन फिर भी उसने ये रिस्क उठा ली। काम के पहले दिन जब मार्कस कैफे के अंदर गया तो सेसिया को थोड़ी तकलीफ भी हुई। दरअसल उसके पास काम बहुत था और उसे एक वर्कर की जरूरत भी थी। लेकिन उसकी कमाई इतनी ज्यादा नहीं थी कि वो आसानी से उसे अफोर्ड कर सके।
अपनी फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा…
‘उस दिन मेरे पास स्टाफ की कमी थी इसलिए मैंने उस शख्स से पूछा, तुम काम करना चाहोगे? मेरे पास तुम्हारे लिए एक नौकरी है! मेरी बात सुनते ही उसकी आंखें खुशी से बड़ी हो गईं और उसकी मुस्कुराहट देख मुझे भी बहुत अच्छा लगा।’ उसने कहा, ‘मैं खाना खाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।’ इस पोस्ट में अबिगेल ने बताया ‘उसे काम करते हुए करीब दो हफ्ते हो गए हैं, और इस दौरान वो अपनी दो घंटे की शिफ्ट के लिए टाइम पर आ रहा है… वो कचरा साफ करने, बर्तन धोने में मदद करता है।’
‘एकबार जब मैंने उसे उसके काम के लिए पैसे दिए, तो मेरे दिए पैसे से उसने मेरे ही रेस्टोरेंट से खाना खरीद लिया। खाना लेने का बाद उसने मुझे पेमेंट करने का फैसला लिया। क्योंकि इससे उसे बहुत खुशी मिली। दरअसल नई नौकरी की वजह से मार्कस को नया आत्मविश्वास मिल गया था और वो काफी बदल चुका था।’
अबिगेल ने लिखा, ‘हमेशा किसी ना किसी के लिए अच्छा करते रहें। किसी के बारे में सिर्फ इसलिए बुरा मत सोचो कि वो बेघर है और आपसे पैसे मांग रहा है, क्योंकि हम उसके हालात को बिल्कुल भी नहीं जानते। हो सकता है कि उसे सिर्फ एक मौके की जरूरत है। ईश्वर ने हमें अगर कुछ ज्यादा दिया है तो हम उसे किसी दूसरे के साथ शेयर क्यों नहीं कर सकते।