दिवाली से पहले देश को दहलाने की साजिश, गोरखपुर में देखे गए 5 आतंकी, हाई अलर्ट

Image result for दीवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट

आतंकवादी दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मिले इस इनपुट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी के गोरखपुर में 5 आतंकी देखे गए हैं। ये आतंकी सफेद रंग की डिजायर गाड़ी में देखे गए हैं। आतंकियों की आपसी बातचीत भी सामने आई है जिसमें वह दिवाली धमाकेदार होने की बात कह रहे हैं।

आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों ने बातचीत में कहा, ‘इस बार की दिवाली काफी धमाकेदार होगी, पूरा हिंदुस्तान देखेगा और याद रखेगा।’ आतंकियो ने कहा कि वो अभी नेपाल जा रहे हैं और 17 अक्टूबर को दिल्ली मे एकत्र होंगे तब तक कुछ लोग कश्मीर से भी वहां पहुंच चुके होंगे।’

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

84 − = 76
Powered by MathCaptcha