
देवरनियां / बरेली ( इमरान खान)। सरकार चाहे कितना भी विकास कार्य को धरातल पर उतारने का प्रयास करे।लेकिन सरकारी मशीनरी व ठेकेदारों का गठजोड़ सरकारी योजना के नाम पर बड़ी धनराशि को खपाने का कोई मौका छोडना नहीं चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत देवरनियां में सामने आया है। कस्बा देवरनियां के गुलाब नगर रोड स्थित शमशान भूमि पर नगर पंचायत द्वारा 27लाख रुपये की बड़ी धनराशि खर्च कर एक अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण में मानकों को दरकिनार पर पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।
जिससे कस्बा के एक समुदाय में नगर पंचायत द्वारा पीला ईंट द्वारा अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाने से भारी विरोध है। चेयरमैन शिपरा यादव ने वताया कि 27, लाख रुपये की बड़ी धनराशि खर्च कर अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है,जिसका निर्माण कार्य का ठेका फतेहगंज के ठेकेदार अनिल को दिया गया है ,ठेकेदार अनिल ने भी अन्तयेष्टि स्थल के निर्माण का ठेका शेरगढ़ के एक इसरार नाम के व्यक्ति को दे दिया है। भाजपा नेता व नगर पंचायत चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार गंगवार ने भी नगर पंचायत द्वारा अन्त्येष्टि स्थल निर्माण में मानकों को दरकिनार कर पीला ईंट का प्रयोग करने पर विरोध किया है।
वहीं नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद मुस्तफ़ा उर्फ लल्ला खां व सभासद सोमपाल गंगवार उर्फ सोनी ने नगर पंचायत द्वारा कस्बा में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण में पीला ईंट का प्रयोग किये जाने का विरोध किया है। और नगर पंचायत द्वारा सत्ताईस लाख रुपये की बड़ी धनराशि खर्च कर अन्त्येष्टि स्थल निर्माण में मानकों को दरकिनार कर पीला ईंट का प्रयोग करने की वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे।वहीं अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराने वाले ठेकेदार से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन ठेकेदार द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से सम्पर्क नहीं हो सका।