भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र निबिया पुलिस चौकी का निर्माण कार्य अधर में लटका

रूपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल सीमा थाना रुपईडीहा अंतर्गत पुलिस चौकी निबिया में पुलिस चौकी बनाने के लिए जमीन चिन्हित किए जाने के बाद से पुलिस चौकी का निर्माण अधर में लटका हुआ है ।
भारत नेपाल की खुली सीमा की सुरक्षा हेतु डेढ़ साल पूर्व पुलिस चौकी बनाने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा स्थान चिन्हित किया गया था परंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है
आपको बताते चलें कि रुपईडीहा थाने में चार हल्के है,जिनमे केवल बाबागंज में ही एक पुलिस चौकी स्थापित है । हल्का नंबर 3 सीतापुरवा निबिया में पुलिस चौकी का कार्य अधर में लटका हुआ है वही हल्का नंबर 1 शिवपुर मोहरानिया में भी पुलिस चौकी नहीं है । चौकी स्थापना से अच्छी पुलिसिंग होने की आशा है तथा भारत नेपाल खुली सीमा की सुरक्षा में भी मजबूती आएगी।

खबरें और भी हैं...