
- किसान हमारे अन्नदाता हैं-सुरेश राही
हरगॉव-सीतापुर। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड द्वारा गुरुवार को सामान्य निकाय की बैठक कार्यालय के प्रांगण में की गई जिसमें आगामी सत्र में होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा आज प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं किसान हमारे अन्नदाता हैं तथा हमारी सरकार इनकी आय दोगुनी करने को कृतसंकल्पित है इसी दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं इन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
किसानों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए समिति प्रांगण में लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रतिनिधि समिति अध्यक्ष दिनेश मिश्रा द्वारा की गई। संचालन सचिव आनंद प्रकाश दुबे द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सचिव ने बताया वर्ष 2025-2026 के लिये समिति की प्रस्तावित आय 9 करोड़ 5 लाख 85 हजार तथा प्रस्तावित व्यय 8 करोड़ 99 लाख 78 हजार सात सौ पचास है।
वर्ष 2023-24 की तैयार बैलेन्स शीट के अनुसार समिति को पांच करोड़ 37 लाख का वार्षिक लाभ तथा वर्ष 2023-24 तक कुल 56 करोड़ 96 लाख रुपये का सकल लाभ हुआ है तथा हरगांव समिति ए प्लस श्रेणी में है। एसीडीआई राजदेव कपिल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।
बैठक में प्रमुख रूप से चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष शरद सिंह, ऐरा से अजीत सिंह, जवाहरपुर से बब्बन सिंह, एसीडीआई राजदेव कपिल, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, महेन्द्र दत्त मिश्र, नत्थाराम, संचालक प्रदीप सिंह, समरबहादुर सिंह, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र वर्मा सहित अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।