
3 वर्षीय मासूम सहित 15 पॉजिटिव मिले
प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप
सीएमओ ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
जी पी अवस्थी/सचिन त्रिपाठी
कानपुर। शहर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है ।ये ख़तरनाक वायरस अभी तक तो बड़ों को लेकिन अब बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। पहले यातायात विभाग के एक सिपाही कि 3 वर्षीय बेटी को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया वहीं अब जनरल गंज के कपड़ा व्यापारी की 3 साल की बेटी के साथ-साथ 15 और कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने के बाद से अब कानपुर में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 284 पहुंच गई है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर कोविड-19 आईसीयू में एक कोरोना संदिग्ध युवती की मौत होने के बाद से स्वास्थ्य महकमा परेशान हो गया है। बताते चलें अब तक कानपुर जिले में कुल 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं 34 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं । जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब में आज 162 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें चकेरी के शिव कटरा के रहने वाले जनरल गंज के कपड़ा व्यापारी के घर की 3 साल की बच्ची भी संक्रमित मिली है कपड़ा कारोबारी के घर के अब तक 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। वही कानपुर में बच्चों में कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला है। यातायात विभाग के सिपाही की 3 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका रामादेवी के काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया केजीएमयू से आई रिपोर्ट में 14 एवं कानपुर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में एक 3 वर्षीय बच्ची कोरोनावायरस की चपेट में है । बुधवार को 15 लोग को रोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ अशोक शुक्ला ने कहा यह जितने भी नए मामले सामने आ रहे हैं यह तभी पुराने को रोना संक्रमित मरीजों से संबंधित हैं । यह उनके मित्र रिश्तेदार या उनके परिवार के लोगों के माध्यम से ही बढ़ रहे हैं।










