कोरोना BREAKING : यूपी पर छा गई है महामारी, मरीज़ों की संख्या आपको डरा देगी !

आगरा में 725, अलीगढ़ में 59, मेरठ में 254, कानपुर नगर में 301, लखनऊ में 264, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 234 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए

उत्तरप्रदेश के आगरा में 859, अलीगढ़ में 127, मेरठ में 379, गौतमबुद्धनगर में 359, कानपुर नगर में 335, लखनऊ में 327 पॉजिटिव केस मिले

यूपी में कोरोनावायारस. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 229 नए केस पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6497 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। पूरे प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2668 एक्टिव केस और अब तक डिस्चार्ज किये गए 3660 मरीज अब तक प्रदेश में 169 की मौत हो चुकी हैं। वहीं केजीएमयू ने 21 पॉसिटिव केस की रिपोर्ट मंगलवार को जारी किया हैं। इसमें बाराबंकी में 09, मुरादाबाद के 04, अयोध्या (फैज़ाबाद) के 3, संभल के रोगी (2), लखनऊ (एक- प्रवासी) शाहजहांपुर व उन्नाव में एक-एक रोगी शामिल हैं। 

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 6497 केसों का जिलेवार विवरण

 उत्तरप्रदेश के आगरा में 859, अलीगढ़ में 127, मेरठ में 379, गौतमबुद्धनगर में 359, कानपुर नगर में 335, लखनऊ में 327, गाजियाबाद में 238, सहारनपुर में 231, फिरोजाबाद में 219, मुरादाबाद में 188,रामपुर में 167, वाराणसी में 159, बाराबंकी व बस्ती में 140-140, जौनपुर में 137, बुलन्दशहर में 107, हापुड़ में 99, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर में 85-85, बिजनौर में 79, बहराइच में 73, प्रयागराज में 71, संतकबीरनगर, रायबरेली में 64-64, संभल में 67, मथुरा में 65, सुल्तानपुर में 62, लखीमपुरखीरी, प्रतापगढ़ व 60-60, अमरोहा में 59, अयोध्या में 57, देवरिया , गोरखपुर में 53-53 मरीज संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा गोण्डा में 50, बरेली में 51, कौशाम्बी में 47, अमेठी , मुजफ्फरनगर में 46-46, इटावा , जालौन में 43-43, शामली में 42, पीलीभीत में 41, आजमगढ़ में 40,  अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, महराजगंज , सीतापुर में 39-39, हरदोई में 38, बदायूं, बलरामपुर , कन्नौज में 36-36, झांसी में 32, बलिया, मिर्जापुर में 31-31, श्रावस्ती, बागपत में 29-29, बागपत, चित्रकूट, श्रावस्ती में 29-29, भदोहीं, उन्नाव में 27-27, फर्रूखाबाद में 25, मैनपुरी में 26, बांदा में 23, औरैय्या, हाथरस में 22-22, चंदौली में 20, शाहजहांपुर में 19, एटा में 16, कासगंज, मऊ में 15-15, कानपुर देहात में 10, कुशीनगर , महोबा में 9-9, सोनभद्र में 5, हमीरपुर में 6 एवं ललितपुर में 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

3660 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए
आगरा में 725, अलीगढ़ में 59, मेरठ में 254, कानपुर नगर में 301, लखनऊ में 264, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 234, सहारनपुर में 200, फिरोजाबाद व ग़ाज़ियाबाद में 189- 189, मुरादाबाद में 144, वाराणसी में 78, बुलन्दशहर में 75, हापुड़ में 58, रायबरेली में 48, बिजनौर में 45, मथुरा में 43, संभल में 36, बहराइच , जालौन में 35-35, प्रयागराज , अमरोहा में 31-31, शामली में 29, सन्तकबीरनगर, बस्ती में 28-28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

रामपुर में 27, झांसी , सिद्धार्थनगर में 26-26, मुजफ्फरनगर में 25,  गोंडा , बागपत में 24-24, बांदा , जौनपुर में 21-21, हाथरस में 20, सीतापुर,  गाजीपुर में 19, बदायूं में 17, कन्नौज में 18, चित्रकूट,लखीमपुरखीरी , प्रतापगढ़ से 15-15, औरैय्या में 14, श्रावस्ती में 12, महराजगंज में 11, बरेली में 10, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़ , एटा में 9-9, देवरिया, फतेहपुर में 8-8, फर्रूखाबाद व मिर्जापुर में 7-7, गोरखपुर में 6, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलरामपुर , अमेठी में 5-5, इटावा, हरदोई, कुशीनगर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात से 2-2 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है। 

अब तक 77,349 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। प्रदेश में 1,26,354 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 3,54,166 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 9,768 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें