सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
किच्छा। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जहां उत्तराखंड में चुनावी हलचल तेज हुई, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों की अनदेखी के चलते प्रदेश में दिन प्रतिदिन नए मामले भी तेजी से बढ़े। ऐसे में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से कोविड नियमों का पालन न कराये जाने एवं प्रदेश के साथ शहर में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
विदित हो कि प्रदेश में लगातार तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने मास्क न पहनने एवं कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की मुनादी करते हुए दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही थी। बावजूद इसके जिस प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। साप्ताहिक बाजार के दिन हाट बाजार में पहुंचने वाले बाहरी व्यापारियों एवं बाजार में भ्रमण कर रहे लोगों के चेहरों पर मास्क का प्रयोग न होना, रेलवे स्टेशन पर भारी भरकम भीड़ सहित प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पहुंचना तथा प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं जांच प्रक्रिया को अमल में न लाया जाना प्रशासन की सुस्त चाल को दर्शाता है।