
-एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 72,
वाराणसी । वाराणसी में मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिले में अब तक का रिकार्ड टूट गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू लैब से 162 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव आये 21 मरीजों में से 37 वर्षीय पहले मरीज का संबंध भूत भैरव नकाश लोहटिया थाना कोतवाली से है। 55 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध मुकीमगंज थाना आदमपुर से है। यह मरीज पेशे से सोनभद्र जिले में क्रेशर है। 40 वर्षीय तीसरे पुरुष मरीज 18 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज एवं 36 वर्षीय पांचवी महिला मरीज दानगंज थाना चोलापुर से पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 26 वर्षीय छठे मरीज का संबंध बांसफाटक थाना चौक से है। पेशे से यह मरीज सूत का व्यवसाई है तथा पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आने के कारण जांच कराया था। 65 वर्षीय सातवें मरीज का संबंध सोमेश्वर नगर थाना शिवपुर से है। यह मरीज पेशे से एडवोकेट हैं तथा पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आये थे। 10 वर्षीय आठवें महिला मरीज, 19 वर्षीय नौवें पुरूष मरीज, 24 वर्षीय दसवें पुरूष मरीज, 40 वर्षीय ग्यारहवें महिला मरीज तथा 72 वर्षीय बारहवें महिला मरीज का संबंध गोविंदपुरा थाना चौक से पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। इसी तरह 34 वर्षीय तेरहवें, 50 वर्षीय चौदहवें, 50 वर्षीय 15वें मरीज संबंध बडी पियरी थाना चेतगंज से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क के हैं।
46 वर्षीय सोलहवें मरीज तथा 20 वर्षीय 17वें मरीज का सम्बन्ध छत्तातले थाना चौक से है। 72 वर्षीय 18वें मरीज, 13 वर्षीय 19वें मरीज, 39 वर्षीय 20वें मरीज तथा 05 वर्षीय 21वें मरीज का सम्बन्ध भदैनी थाना भेलूपुर से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 07 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है। जिसमें 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 04 नया जोखिम क्षेत्र छत्तातले थाना चौक, भैरव नकाश थाना कोतवाली, बांसफाटक थाना चौक एवं सदर महाल थाना कोतवाली बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 182 हो गई है । उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 72 है । जिसमें से 12 ऑरेंज जोन में एवं 60 रेड जोन में है।











