मुक्त होने के कगार पर कोरोना महामारी, यूपी में मिले 60 नए मरीज    

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर आ चुकी है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. यूपी में कोरोना के दैनिक मरीजों की संख्या 100 के करीब आ गई है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह प्रदेश भर में 60 नए मरीज मिले है।

आपको बता दे कि मंगलवार को एक लाख 10 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे. इनमें 105 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा 326 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 51 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

2 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि

17 दिसंबर को गाजियाबाद में 02 मरीजों में ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. इसी क्रम में 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए अब तक कुल 526 सैंपलों की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इनमें 359 मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे।

56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड की सुविधा

यूपी में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 1 हजार 840 के करीब रह गए हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक