यूपी में कोरोना: मौत और मरीज के टूटे रिकॉर्ड, कानपुर में 37 दिन में 200 रोगियों की मौत

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है। इससे शासन और प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हर दिन निकलकर आ रहे हैं। वहीं, कानपुर में मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि, मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में खाली बेडों की रिपोर्ट डीजी हेल्थ से तलब की है। वहीं, प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित केस वाले पांच जिलों में ​​​​​एसजीपीजीआई या केजीएमयू से विशेषज्ञों की टीम भेजने का निर्देश दिया है।

गुरुवार को 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 4 हजार 658 नए कोरोना मरीज प्रदेश में बढ़े हैं। जबकि, 63 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 1918 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 43,654 एक्टिव केस हैं। अब तक राज्य में कोरोना के कुल 1,08,974 केस मिल चुके हैं।

आज सीएम बरेली में करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बरेली जाएंगे। वे यहां कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज के उपायों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दिल्ली जाएंगे। शनिवार को वे नोएडा में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और उसके सहारनपुर रवाना होंगे। वहां समीक्षा के बाद सीएम लखनऊ वापस लौटेंगे।

कानपुर में 37 दिनों में 200 संक्रमितों की मौत

मौत के मामलों में कानपुर प्रदेश में नंबर एक पर है। यहां कोरोना संक्रमण से एक जुलाई से 6 अगस्त के बीच 37 दिनों में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 जून तक यहां सिर्फ 51 लोगों की यहां मौत रिकॉर्ड की गई थी। यहां अब तक 7487 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 4436 एक्टिव केस हैं।

राज्य में अब तक 4418 पुलिसकर्मी संक्रमित, 14 की मौत

यूपी में पुलिसकर्मी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। राज्य में अब तक 4418 पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच गुरुवार को शाहजहांपुर के अल्हागंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह भदौरिया (50) की लखनऊ में मौत हो गई। उन्हें गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इंद्रजीत 1989 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। साल 2013 में एसआई पद पर वे प्रमोट हुए थे। मेरठ में इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान 22 जुलाई को संक्रमित हुए थे। अभी तक सीओ नागेश मिश्रा समेत 14 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि कुल संक्रमितों में से 2216 ठीक हो चुके हैं। 2189 का इलाज अभी चल रहा है।

सीएम ने लखनऊ में खाली बेडों की रिपोर्ट तलब की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में कोविड-19 उपचार और संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लेवल-2 और लेवल-3 अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं, लखनऊ के खाली बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराने और कंटेनमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट कराने को कहा है।

प्रदेश में अब तक 27 लाख से अधिक की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 87,348 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 27,97,687 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

आज इन जिलों में 100 से ज्यादा केस आए-

शहरआज बढ़े मरीज
लखनऊ664
कानपुर नगर447
वाराणसी281
प्रयागराज197
बरेली138
गोरखपुर135
आजमगढ़132
शाहजहांपुर130
गौतमबुद्धनगर105
गाजियाबाद103
जौनपुर102
देवरिया104

एक दिन में रिकॉर्ड 63 मरीजों की मौत

जौनपुर 16, कानपुर नगर में 10, वाराणसी में 05, गोरखपुर में 04, प्रयागराज, बरेली, अयोध्या में 03-03, झांसी, उन्नाव, रायबरेली में 02-02, लखनऊ, मेरठ, बलिया, आगरा, गाजीपुर आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, पीलीभीत सुल्तानपुर, मिर्जापुर, बागपत, ललितपुर में 1-1 रोगियों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति-

24 घंटे में नए केस4,658
24 घंटे में डिस्चार्ज2,864
आज तक डिस्चार्ज63,402
24 घंटे में मौत63
आज तक मौत1,918
एक्टिव केस43,654

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक