यूपी में कोरोना : यहाँ देखे प्रदेश के टॉप-5 जनपदों की स्थिति, सिर्फ पांच दिन में 441 रोगियों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अब काबू में आने लगा है। बीते पांच दिन के आंकड़े तो यही कहते हैं। 18 से 22 सितंबर के बीच 28,321 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो 32,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हर दिन एक्टिव केस में भी कमी आ रही है। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। औसतन 80 मरीज हर दिन इस महामारी से अपनी जान गंवा रहे हैं। पांच दिन में 441 रोगियों की मौत हुई है।

कोरोना के ग्राफ में आई गिरावट

तारीखनए केसकितने कम हुए एक्टिव केसठीक हुएमौत
22 सितंबर5,722-9,986,58977
21 सितंबर4,618-1,7906,32088
20 सितंबर5,758-9,206,58494
19 सितंबर5,729-9,516,59684
18 सितंबर6,494-4,106,80698
योग28,3215,06932,8954,41

यूपी में कोरोना केस 3.64 लाख पार

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेढ़ लाख टेस्ट हुए। जिसमें 5,722 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया है। हालांकि 6,589 संक्रमित सही हुए। 24 घंटे में 77 संक्रमितों की मौत हुई है। अब यूपी में कोरोना के कुल केस की संख्या 3,64,534 पहुंच गई है। अब तक 5,212 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2,96,183 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन राजधानी समेत यूपी में पांच जिलों में कोरोना के हर दिन मिलने वाले केस और मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 9,69 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें वीआईपी इलाके गोमती नगर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं 9,46 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमण की वजह से 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

प्रदेश के टॉप-5 जनपदों में कोरोना की स्थिति

जनपदआज नए केसआज मौतएक्टिव केस
लखनऊ969149,746
कानपुर नगर244064,424
प्रयागराज277063,401
मेरठ255042,523
गोरखपुर193042,115

केजीएमयू और पीजीआई में ओपीडी चालू कराने का निर्देश

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 टीम इलेवन के साथ बैठक में लखनऊ के एसजीपीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवाएं शुरू कराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट को एक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में रूप में संचालित किया जाए। इसके साथ ही लखनऊ और कानपुर नगर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में बढ़ोत्तरी के लिए अतिरिक्त टीमें लगाने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...