जिले में कोरोना संक्रमण की हुई फिर दस्तक

बचाव के लिए ट्रेस-टेस्ट-ट्रीट नीति को अपनायेंगे – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

कोविड संभावित रोगियों की सैंपलिंग बढ़ाने को आरआरटी टीमें हुईं सक्रीय

भास्कर समाचार सेवा

इटावा प्रदेश के अन्य जिलों में जहां कोरोना का संक्रमण बढ़ रहे हैं वहीं जनपद में स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमण को लेकर अतिसतर्क है। इस बीच सैंफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए ट्रेस, टेस्ट,ट्रीट ( T-3) की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी दो व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन सभी को सतर्क होना होगा। सीएमओ ने कहा कि खासतौर से छात्र-छात्राओं को। उन्होंने सभी से अपील है किसी भी बच्चे को खांसी जुकाम बुखार जैसे लक्षण हो तो तत्काल कोविड जांच करवाएं और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें।
उनका कहना है की कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है इसलिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोविड नोडल डॉ बी एल संजय ने बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय, सभी आठों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड- की जांच सुविधा उपलब्ध है। इसलिए कोविड संभावित रोगियों की सैंपलिंग बढ़ाने के लिए आरआरटी टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोविड के संभावित लक्षण महसूस हो जैसे-सर्दी बुखार,खांसी,गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ तो वह व्यक्ति जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड की जांच करा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए हर ब्लॉक में दो-दो टीमें कुल 16 टीमें कार्यरत हैं।शहर में 9 टीमें जिसमें बस स्टैंड, स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलग-अलग जाकर सर्दी खांसी, बुखार जैसे लक्षण जिनमें दिखते हैं उनकी आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1 से 14 अप्रैल तक सर्दी,खांसी,जुखाम के लक्षण युक्त 8,505 लोगों की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की गई। डॉ संजय ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें, हाथों को साबुन और पानी से धोएं व हाथ सैनिटाइज करते रहें कोविड के संभावित लक्षण प्रकट होने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें