कोरोना LIVE : यूपी पर छा गई महामारी, लखनऊ में नाची मौत, आकड़े है सबसे खतरनाक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा पौने दो लाख की संख्या को पार कर चुका है। अगस्त से रोजाना 4500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। आम आदमी से लेकर मंत्री-विधायक और डॉक्टर्स तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ड्राइवर व कुक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी भी क्वारंटाइन हो गये हैं। कुलपति‍ कार्यालय के करीब 15 स्टाफ का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इनके कई डॉक्टर, नर्स कर्मी व उनके परिवार के सदस्य लगातार संक्रमण की जद में आ रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कुल 4991 कोरोना के नये मामले सामने आये। 24 घंटों में 66 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2797 पहुंच गई है। इस दौरान 5567 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये। यूपी में अब तक 126,657 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 47,785 रह गई है। लखनऊ में 24 घंटों में 620 नये मामले सामने आए जबकि 15 की संक्रमण से मौत हो गई।

कोरोना अपडेट
24 घंटे में नये केस- 4991
24 घंटे में डिस्चार्ज- 5567
24 घंटे में मौत- 66
कुल मौत- 2797
कुल डिस्चार्ज- 126,657
कुल सक्रिय- 47,785

खबरें और भी हैं...