मुंबई के कोरोना ने बरपाया कहर, 1871 पुलिसकर्मी पाजीटिव, 21 की मौत

मुंबई, । मुंबई में 1871 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 21 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


मुंबई पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों 1871 में 259 अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं कोरोना से अब तक 853 पुलिसकर्मी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इनमें से 219 पुलिसकर्मियों ने ड्युटी ज्वाइन कर लिया है। इसी तरह मुंबई पुलिस के साथ काम कर रहे स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ ) के 82 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें पांच अधिकारी शामिल हैं।


मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 55 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पुलसिकर्मियों को घर में ही रहने का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह 50 से 55 वर्ष तक के पुलिसवालों को सिर्फ पुलिस स्टेशन में ड्युटी देने का निर्देश जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक