
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। शुरुआती दौर में जहां बुजुर्गों पर इसका असर ज्यादा था। अब हर उम्र के लोग इसका शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन (Britain) में भी देखने को मिला। जहां एक 6 महीने (6 Months Baby) की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई। बच्ची पहले से हार्ट की मरीज है। साथ ही उसे अन्य बीमारियां भी हैं।
बच्ची का नाम एरिन बेट्स है। वह ब्रिटेन के ग्रेट मैनचेस्टर की रहने वाली है। हाल ही में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। एरिन को ब्रिटेन के लिवरपुल में बच्चों के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे इस वक्त वेंटिलेटर पर रखा गया है। चूंकि बच्ची अभी बहुत छोटी है इसलिए उसकी मां एम्मा बेट्स को हॉस्पिटल (Hospital) में साथ रहने की अनुमति दी गई है, जबकि पिता वेनी बेट्स को घर भेज दिया गया है। हॉस्पिटल की ओर से बच्ची की तस्वीर जारी की गई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एरिन हार्ट की समस्याओं से भी जूझ रही थी। दिसंबर 2019 में बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी। बेहद कम उम्र में हार्ट की सफल सर्जरी होने की वजह से एरिन को ‘मिरैकल बेबी’ कहा जाने लगा था। मालूम हो कि एरिन को जन्म के बाद से ही कई शारीरिक दिक्कतें थी। हार्ट के अलावा उसे वाइन्डपाइप में भी समस्याएं थीं। हालांकि, कई महीनों तक इलाज के बाद एरिन स्वस्थ हो गई थी।















