
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से निकले कोरोना संदिग्ध पूरे देश के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। दिल्ली और यूपी के कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने शिकायत की है कि जमात के लोग जाँच और इलाज कराने में मनमानी कर रहे हैं। कानपुर में जमातियों से परेशान डॉक्टरों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी। इसमें कहा गया कि ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे हैं। अब टाइम्स नाउ का एक वीडियो सामने आया है, जो इस बात की पुष्टि करता है।
#Breaking 1st on TIMES NOW | Tablighis flout quarantine norms.
Caught on camera: Social distancing norms being violated by Tablighis & they are seen offering prayers in groups.
Amir Haque with details. Listen in. pic.twitter.com/0QHS1UdWw8
— TIMES NOW (@TimesNow) April 5, 2020
मीडिया के मुताबिक जमात के लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर एक साथ जमा होते हैं और फिर समूह में नमाज अदा करते हैं। इससे पहले कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या आरती लाल चंद्दानी ने जमातियों की शिकायत करते हुए कहा था, “निजामुद्दीन के मरकज में हुए आयोजनों में शामिल 22 लोग हमारे यहाँ आए थे। डॉक्टरों की टीम के साथ वार्ड ब्वाय, नर्स, टेक्निशियन सभी पूरे सुरक्षा किट के साथ मरीजों की सेवा कर रहे थे। लेकिन जमात के लोग डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ बात-बात पर बहस कर माहौल खराब करने का काम कर रहे है। इसके साथ ही क्वारंटाइन वार्ड में थूक-थूक कर गंदगी फैला रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन एक मजबूत कदम के रूप में सामने आया था। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एकमात्र उपाय है। पिछले दिनों रिपोर्ट भी आईं थीं कि भारत जैसे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का औसत गंभीर रूप से प्रभावित और विकसित देशों से काफी कम है।
ऐसे में ये 21 दिनों का लॉकडाउन देश को सुरक्षित रास्ते पर ले जा रहा था। लेकिन तबलीगी जमात के आयोजनों ने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। मरकज में विदेशियों सहित दो हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा थे। इनमें से सैकड़ों संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एमएमजी हॉस्पिटल और सुंदरदीप आयुर्वेदिक कॉलेज में जमातियों के महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की घटनाएँ सामने आई थी। एमएमजी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए तबलीगी जमाती नंगे घूम रहे थे। अश्लील वीडियो चलाने के साथ ही ये जमाती नर्सों को गंदे-गंदे इशारे कर रहे थे और नर्सों से बीड़ी-सिगरेट की माँग भी कर रहे थे। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं सुंदरदीप आयुर्वेदिक कॉलेज में भी इन जमातियों ने महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की थी।
गाजियाबाद में भी सामने आया ऐसा ही मामला
मालूम हो कि गाजियाबाद के एक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी अपने यहां भर्ती तबलीगी जमात के कुछ सदस्यों पर नर्स के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा है।
बिजनौर में डॉक्टरों से मांगी बिरयानी
इससे पहले शुक्रवार को भी पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले में जमातियों ने चिकित्सकों से बिरयानी और अंडे की मांग की थी। जब चिकित्सक इस मांग को पूरा नहीं कर सके तो इन सभी ने उनके साथ बदतमीजी की और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह सभी को शांत कराया जा सका।