
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को आज जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में वैक्सीनेशन कराते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सभी वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण कराकर अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं, यह टीका अन्य टीकों की भांति पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दोनों टीके लगने के बाद उन्हें महसूस ही नहीं हुआ कि उनका टीकाकरण हुआ है, टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ इसलिए यदि किसी के मन में टीके को लेकर कोई भ्रम है तो उसे दूर कर लें, कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लिए वरिष्ठ नागरिक कोविन एप्प का प्रयोग करें या आरोग्य सेतु एप या बवूपदण्हवअण्पद पर लॉगिन करें। एक मोबाइल नंबर से चार व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन विभागीय बेवसाइट ीजजचेरूध्ध्ेमसतिमहपेजतंजपवद.बवूपद.हवअ.पदध् के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं, वह जन सुविधा केंद्र या काॅमन सर्विस (बेब) सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होने कहा कि यदि वरिष्ठ नागरिक द्वारा पहले से पंजीकरण नहीं कराया है, तो भी 11 बजे के बाद, अगर कोई पहले से रजिस्टर्ड व्यक्ति मौजूद नहीं है तो वहीं रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण हो जाएगा। जिला अस्पताल में प्रतिदिन रविवार को छोड़कर प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कुछ दिनों तक मांस्क सेे अच्छी तरह नाक, मुंह को ढक कर रखें, 02 गज की दूरी का पालन भी करें, बाहरी चीजों को छूने से बचें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी की धर्मपत्नी अल्पना प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, बीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडेय, ऋषि यादव आदि मौजूद रहे।











