
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अगर आप स्ट्रीट फूड (Street Food) खाने के शौकीन हैं तो ये वीडियो आपको हैरान कर सकता है. ठेले पर एक शख्स को नाली के पानी (Drainage water) से छोले-भटूरे की प्लेन को साफ करते देखा गया. कोरोना वायरस (CoronaVirus) से जोड़कर इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. हैरान करने वाला ये वीडियो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है. वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है. ये वही प्लेट है जिसमें छोले-भटूरे रखकर ग्राहकों को दिए जाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में स्ट्रीट फूट लवर्स को तंज कंसते हुए लिखा है, ”अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस से मत डरो. भारत में कोरोना वायरस की ऐसी की तैसी.” साथ में हंसते हुए इमोजी शेयर किए गए हैं.
जगजीत सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को सोमवार को शेयर किया है, जिसके अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा शेयर्स और 500 से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं.
https://www.facebook.com/SJAGJEETSING/videos/3575302079210993/
कोरोना वायरस से बचने के लिए आयुष मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की हैं, जिसमें लोगों से साफ-सफाई से रहने और घर का खाना खाने को कहा गया है. अगर आप अभी भी बाहर खाना खाते हैं तो सावधान हो जाएं.
एडवाइजरी में दी गई हैं ये सलाह
* साफ-सफाई से रहें.
* बार-बार हाथ धोएं
* गंदे हाथों से नाक, आंख और मुंह को न खुजाएं
* बीमार लोगों से दूरी बनाएं.
* खुद बीमार हैं तो घर पर ही रहें.
* खांसी और छींकते वक्त रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करें और हाथों को भी धोएं.
* N-95 मास्क का इस्तेमाल करें.
* अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो मास्क लगाकर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में चेक कराएं.