लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में अब तक 6724 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में कुल 4966 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 4737 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 251 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा 35 कोरोना पॉजिटिव मामले अयोध्या और 33 अमेठी में पाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस ने मंगलवार को आठ और लोगों की जान ले ली। जिसके बाद अब तक कुल 177 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 164 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3824 लोग ठीक हो चुके हैं। यानी स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 57 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। अब एक्टिव केस 2723 हैं।
1725 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित
प्रदेश में दूसरे राज्यों से वापस आए 92 प्रवासी श्रमिक और पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद अब तक कुल 1725 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जो कि कुल मरीजों का 26 प्रतिशत है। मंगलवार को 2895 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। अब तक कुल डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की संख्या 3824 है। इनमें आगरा 731, मेरठ 263, कानपुर नगर 301, नोएडा 234, लखनऊ के 278, सहारनपुर के 200, फ़िरोज़ाबाद 190, गाजियाबाद 193, मुरादाबाद 144, बाराबंकी 22, जौनपुर 21, अलीगढ़ 59, बस्ती 43, रामपुर 33, वाराणसी 78, बुलंदशहर 79, हापुड़ 63, गाजीपुर के 19 मरीज शामिल हैं।
आगरा में सबसे ज्यादा मौतें
अब तक हुई 177 मौतों में से सबसे ज्यादा आगरा में 33 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 22 मौतें हुई हैं। अलीगढ़ में 14, कानपुर नगर और मुरादाबाद में 11-11 मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में नौ, संतकबीर नगर में छह, नोएडा में पांच, झांसी, मथुरा, वाराणसी व गोरखपुर में चार-चार मौत हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या, एटा, बस्ती व प्रतापगढ़ में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं। गाजियाबाद, लखनऊ,जौनपुर, जालौन, मैनपुरी, बिजनौर आजमगढ़, बुलंदशहर और बरेली, अम्बेडकरनगर और चित्रकूट में दो-दो मौत हुई हैं। अमरोहा,श्रावस्ती, कानपुर देहात, ललितपुर, हापुड़, महोबा, रायबरेली, महराजगंज, उन्नाव,कुशीनगर, इटावा, सिद्धार्थनगर और बाराबंकी में एक-एक मौत हुई है।
अयोध्या में सबसे ज्यादा केस
मंगलवार को सामने आए नए कोरोना मरीजों में अयोध्या 35, अमेठी 33, आजमगढ़ 15, अमरोहा 13, अम्बेडकरनगर, मेरठ, हापुड़ 10-10, लखनऊ, फिरोजाबाद,सिद्धार्थनगर, प्रयागराज आठ-आठ, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आगरा सात-सात, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ छह-छह, गाजियाबाद, महाराजगंज, कानपुर देहात पांच-पांच, नोएडा, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर चार-चार, भदोही, रायबरेली, रामपुर, बस्ती, इटावा तीन-तीन, गोंडा, फतेहपुर, अलीगढ़, बलरामपुर, कन्नौज, लखीमपुर, बाराबंकी, बागपत दो-दो, सहारनपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, बिजनौर, बहराइच, संभल, झांसी, बलिया, मैनपुरी, चंदौली, कुशीनगर, महोबा और ललितपुर एक-एक मरीज शामिल है।
कोरोना मीटर यूपी, 27 मई
कुल केस- 6724
नए मरीज- 251
ठीक हुए- 3824
अब तक मौत- 177
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 2895