कोरोना का कोहराम : यूपी में कोरोना के 71 हजार केस पार, एमपी में सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। तो वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 64 हजार 202 मरीज मिले हैं। 10 लाख 9 हजार 345 मरीज ठीक हो गए हैं तो वहीं 315 की मौत हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना का विकराल रूप मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है और कहा कि 20 जनवरी से होने वाले एग्जाम घर पर ही देने होंगे। सभी मेले धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई हैं।
तो वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना केस कई गुना बढ़ोतरी हो रही है, मात्र 5 दिन में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 71 हजार से पार हो गई है।
फरवरी में चुनाव होने हैं लोगों का मानना है यदि चुनाव आयोग सख्त नहीं हुआ तो यह तीसरी लहर और भी ज्यादा भयानक होगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें