यूपी में कोरोना की लंबी छलांग, रिकॉर्डतोड़ आंकड़ों में भी राहत की बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,193 नए मरीज बढ़े तो 5,006 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक प्रदेश में 1,90,818 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 75.37 फीसद मरीज रीकवर्ड हो चुके हैं। वर्तमान में 58,595 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 2,53,175 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

किस तारीख को कितने बढ़े एक्टिव केस

तारीखएक्टिव मरीज बढ़ेडिस्चार्ज हुए
03 सितंबर11394448
02 सितंबर9214687
01 सितंबर7504537
31 अगस्त1224597
30 अगस्त13064802

अब तक 61 लाख से अधिक कोरोना की जांच

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में हर दिन डेढ़ लाख कोरोना सैंपल का टेस्ट करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया है। जिसे हासिल करने के लिए विभाग जांच दर को बढ़ा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 1,46,601 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 61,96,994 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में 30,084 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,15,194 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 85,110 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।

पांच जिलों में कोरोना संक्रमण की दर ने बढ़ाई टेंशन

लेकिन लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में बढ़ते संक्रमण की दर ने शासन-प्रशासन का टेंशन बढ़ा दिया है। यही कारण है कि सीएम योगी ने इन जिलों में संक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को कहा है कि कानपुर और प्रयागराज का दौरा करें और वहां समस्याओं को देखकर समाधान करें।

टॉप-5 जिलों में एक्टिव केस

जनपदएक्टिव केसआज नए केस
लखनऊ7972924
कानपुर नगर3680382
प्रयागराज3322320
गोरखपुर2745346
वाराणसी2033203

आज राज्य में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए रोगी6,193
आज तक कुल पुष्ट रोगी2,53,175
24 घंटे में डिस्चार्ज5,006
आज तक कुल डिस्चार्ज1,90,818
24 घंटे में मौत72
अब तक कुल मौत3,762
एक्टिव केस58,595

खबरें और भी हैं...