यूपी में थम नहीं रही कोरोना की रफ़्तार, 4677 नए मामले ; लखनऊ की हालत सबसे ख़राब

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लिए बीते 24 घंटे कुछ हद तक राहत भरे रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 4677 नए मामले मिले हैं। पिछले 2-3 दिनों से रोजाना 5000 से ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि अब राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 72.82 फीसदी हो गया है।

सोमवार को कुल 4494 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इस तरह अब तक 1,40,107 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं। राज्य में ऐक्टिव केस 49,288 हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 2987 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं। जिन शहरों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की संख्या कम है वहां जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे डोर-टू-डोर सर्वे करें और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए।

राजधानी लखनऊ में आज भी 700 से ज्यादा केस

कोरोना से सबसे चिंताजनक हालात राजधानी लखनऊ में बने हुए हैं। यहां रोजाना 600-700 के करीब मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को भी 749 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6966 हो गई है जबकि 291 मरीजों की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...