यूपी में कोरोना हुआ बेलगाम, 10 हजार केस होने में 93 दिन लगे थे, अब हर 15 से 20 दिन में डबल हो रहे संक्रमित मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से हालात बेकाबू हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ समेत 11 ज्यादा संक्रमित वाले जनपदों में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू कराया है। लेकिन अभी तक नतीजे नहीं आए हैं। अब परिणाम कुछ भी हों, लेकिन आंकड़े तो यही कह रहे हैं संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। यूपी में 6 मार्च को पहला केस सामने आया था। हालांकि लॉकडाउन में संक्रमण की दर काफी धीमी थी। 93 दिन में महज 10,536 केस सामने आए थे। लेकिन इसके बाद संक्रमण का दायरा हर दिन बढ़ता चला गया।

आलम ये है कि अनलॉक-1 के बाद अब 15 से 20 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं। एक सितंबर से अनलॉक-4 में लगभग हर प्रतिबंध खत्म कर दिया गया है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए बाजार खुले हैं। वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म कर सिर्फ रविवार को बंदी कर दी गई है। नतीजा 20 दिन के भीतर कोरोना केस में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 18 अगस्त को 1,62,434 केस थे, जो 7 सितंबर को 2,71,851 तक कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है।

ऐसे बढ़ा संक्रमण का ग्राफ

तारीखकितने दिन में डबल हुएकोरोना केस
छह मार्चपहला केस02
07 जून9310,536
25 जून1820,193
15 जुलाई2041,383
30 जुलाई1581,039
18 अगस्त191,62,434
07 सितंबर202,71,851

रिकवरी रेट बेहतर, मृत्युदर कम

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 1,30,464 लोगों की कोरोना जांच में 5,649 (4.3 फीसद) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह केंद्र सरकार द्वारा तय पांच फीसद के न्यूनतम मानक से भी कम है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक कुल 2,71,932 लोग आए, जिसमें 2,05,731 (75.6 फीसद) ठीक भी हो गए। बीते 24 घंटे में 56 और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 3,976 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 62,144 एक्टिव केस हैं। मौजूदा समय में 22.86 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं। ठीक होने वाले मरीज की दर 75.68 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

अगस्त में 5 दिन ऐसे कम हुए थे एक्टिव मरीज

तारीखनए मरीजडिस्चार्जएक्टिव
17 अगस्त4,146437650,839
18 अगस्त4,336479950,242
19 अगस्त5156562049,645
20 अगस्त4991586348,511
21 अगस्त49915,57647,785

संक्रमण की दर में लखनऊ टॉप पर

जनपदसंक्रमण केस
लखनऊ33,453
कानपुर17,428
प्रयागराज11,882
गोरखपुर11,171
वाराणसी9,501

खबरें और भी हैं...