सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज कायम: सचिन शर्मा

भारतीय किसान यूनियन अजगर की नूरनगर में हुई बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर ने अपने नूरनगर स्थित आवास पर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा मौजूद रहें। बैठक में किसानों, मजदूरों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा, सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज कायम है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। लोनी क्षेत्र में भी गैर कानूनी तरीके से खनन किया जा रहा है और आए दिन सड़क पर आम आदमी हादसों का शिकार हो रहा है, अगर जल्द इन पर रोकथाम नहीं हुई तो मेरठ कमिश्नर का हजारों किसान घेराव करेंगे। पवन गुर्जर ने कहा, मौजूदा केंद्र व प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से किसान, नौजवान, मजदूर के खिलाफ है, न तो किसानों का पिछले पेराई सत्र का भुगतान किया गया है और न ही नए पेराई सत्र में गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जो भ्रष्टाचार पूरे देश में फैला है, उसका शिकार गरीब, मजदूर हो रहा है। सबके मकान तुड़वा दिए गए हैं और सरकार पैसा देने में विफल है। विद्युतकर्मी निजीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन पर उतरे हैं, कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जो मुनाफे से चल रहा हो। बैठक में बुलंदशहर निवासी पुष्पेंद्र चौधरी को युवा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, जरनेल गाजी को प्रदेश उपाध्यक्ष, निशांत धानक को महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया है। इस मौके पर हर्ष जाटव, बिन्नू अधाना, कपिल नागर, शर्मा यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें