आगरा में संक्रमण के 10 नये केस आये सामने, कुल मामले हुए 381
लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की विभिन्न प्रयोगशालाओं की सोमवार को आई रिपोर्ट में कई नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रविवार को भेजे गये 461 सैंपल में से सोमवार को छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी मरीज लखनऊ से ही सम्बन्धित हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इनमें 52 वर्षीय महिला तथा 36 वर्षीय महिला है। इसके अलावा तीन मरीज बख्शी का तालाब स्थित आरएसएम अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 65 वर्षीय पुरुष, 72 वर्षीय पुरुष और 18 वर्षीय युवक है। वहीं एक अन्य 30 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
वहीं आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जनपद में 10 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या अब 381 हो गई है।
इसके अलावा झांसी में भी सोमवार को पहले कोरोना केस की पुष्टि हुई। ये केस कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट इलाके का है, जहां के निवासी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सम्बन्धित गली को सील कर दिया गया है। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है।
वहीं उन्नाव जनपद में शुक्लागंज के आनंदनगर मोहल्ले की एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला की कानपुर में जांच कराई गई थी, वहां से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया। प्रशासन ने आनंदनगर मोहल्ले के एक किलोमीटर के दायरे को रेड जोन घोषित करके रास्ते और गलियों की बैरीकेडिंग करा दी है। पुराने गंगा पुल को पूरी तरह सील कर दिया गया, जबकि नवीन गंगा पुल से किसी को शुक्लागंज से कानपुर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे पहले उन्नाव के किला क्षेत्र में तब्लीगी जमात से जुड़ा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था।
28 दिनों में नहीं मिला मरीज, दो इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त
लखनऊ में दो इलाके मुंशी पुलिया के पास और खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव अब हॉटस्पॉट मुक्त हो गए हैं। पिछले 28 दिनों से इन इलाकों में कोई मरीज नहीं मिला है।
लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में पहले 19 हॉटस्पॉट थे, इन दो इलाको मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव को मुक्त किये जाने के बाद अब कुल हॉटस्पॉट की संख्या 17 है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट वाले इलाको में अतिसंवेदनशीलता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लोगों के अलावा अन्य विभागों की गतिविधियों को भी कम कराया गया है। मीडिया के लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक है।
उन्नाव के शुक्लागंज में महिला कोरोना पॉजिटिव, इलाक़े सील
उन्नाव । जनपद उन्नाव के शुक्लांगज़ नगर पालिका क्षेत्र के आनन्द नगर निवासी एक महिला की रविवारद देर रात की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसका कानपुर का आना-जाना तय था। पुलिस प्रशासन ने इलाके के कई मोहल्लों को सील कर दिया। वहीं दोनों गंगा पुलों को भी सील कर दिया गया है।
आनन्द नगर इलाके में रहने वाली एक महिला का रविवार को कानपुर में जांच हुई। देर रात उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उन्नाव पुलिस प्रशासन हरकत में आया। रात में ही कानपुर ओर शुक्लांगज़ को जोड़ने वाले नवीन ओर पुराना यातायात पुल को सील कर दिया गया। यहां तक इमरजेंसी सेवाओं को भी आने जाने से मना कर दिया गया। वहीं क्षेत्र के राजधानी मार्ग के सुभाष नगर, मदनी नगर, आनन्द नगर, करीमुल्ला कालोनी, ऋषि नगर को सील कर हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया। पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। इसके अलावा अलीनगर, अहमद के इलाकों में भी संदिग्ध चिन्हित किये गए है जिनकी जांच की जा रही है।