
- रेत के ऊपर बिछाई जा रही इंटर लाॅकिंग ईटें, तालाब गंदगी से अटा पड़ा
- चार माह बाद भी पंचायत घर का निर्माण पड़ा है अधूरा, ग्रामीण भी खुले में शौच जाने को मजवूर
कुरावली/मैनपुरी- सरकार की मंशा है कि प्रदेश से भ्रष्ट्राचार खत्म हो जाए लेकिन सरकार के नुमाइन्दे ही भ्रष्ट्राचार में लिप्त हंै। सचिव का भ्रष्ट्राचार मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यो में भी चल रहा है। गांव की सरकार के कार्यकाल पूरा होने के बाद गांव की सरकार का जिम्मा ग्राम विकास अधिकारियों, सचिव के हवाले कर दिया गया है। सचिव द्वारा असली भ्रष्ट्राचार का मामला विकास खंड की ग्राम पंचायत जखौआ में देखने को मिल रहा है। जहां पर सामुदायिक शौचालय के पास निर्माण कराई जा रही इंटर लाॅकिंग रेत के ऊपर विछाई जा रही है। इसके अलावा भी गांव का तालाव गंदगी से अटा पड़ा हुआ है।
शिलान्यास के चार माह पूर्ण होने के बाद भी पंचायत घर का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वह घर में शौचालय न होने की वजह से खुले में शौच जाने को मजवूर हंै।
विकास खंड की ग्राम पंचायत जखौआ में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो में शामिल सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आरोप है कि शौचालय तक पहुंचे के लिए बिछाई जा रही इंटर लाॅकिंग रेत के ऊपर बिछाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव प्रताप सिंह गांव में जमकर भ्रष्ट्राचार कर रहा है। वर्षों से तालाव के सफाई नहीं हुई है। तालाव पर गंदगी के अंवार लगे पड़े हंै। गांव के लोगों के शौचालय अधूरे होने के कारण वह खुले में शौच जाने को मजवूर है। ग्रामीण संतोष कुमार राजपूत बताते हैं कि गांव की ज्यादातर गली बीमारियों को न्यौता देती हुई नजर आ रही हंै। गांव की गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में गंदगी के अंवार लगे हुए हैं।
जिससे ग्रामीणों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पंचायत घर के शिलान्यास को हुए चार माह का समय बीत चुका है लेकिन उसका भी निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जब कि पंचायत घर का शिलान्यास पिछली साल 19 अक्टूवर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। ग्रामीण बताते हैं कि सफाई कर्मी गांव में आता नहीं है। ग्रामीणों ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग जिले के प्रभारी मंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की है।
पीके अग्रवाल बीडीओ कुरावली
मामला मेरे संज्ञान में नही है अगर रेत के ऊपर इंटर लाॅकिंग बिछाई जा रही है। तो उसकी जांच कराई जाएगी। अगर ऐसा पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ कार्रबाई की जाएगी। इसके अन्य कार्यांे के बारे में भी जांच कराई जाएगी।











